Posted Date
रायपुर। चालू मानसून सत्र के दौरान रायपुर में एक जून से अब तक कुल 1081.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियो ने आज यहा बताया कि 01 जून 2020 से अब तक रायपुर तहसील में 1321.0 मि.मी. और आरंग तहसील में 731.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार अभनपुर तहसील में 907.9 मि.मी. एवं तिल्दा में 1366.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
Share On WhatsApp