Posted Date
रायपुर। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक में रायपुर के क्षेत्रांर्गत स्थित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार व्याख्याता (पं.) एवं शिक्षक (पं.) के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा परीवीक्षा अवधि संतोषप्रद रूप से पूर्ण किये जाने उपरांत नियमानुसार नियमितीकरण किया गया। इसी तरह अप्रशिक्षित शिक्षक (पं.) संवर्ग को नियमितीकरण का लाभ नहीं दिया जाना प्रस्तावित किया गया। जिनका नियमितीकरण नहीं हुआ है, उन्हें दो वर्ष का समय प्रशिक्षित होने के लिए दिया गया है। प्रशिक्षण उपरांत नियमतिकरण की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, उपाध्यक्ष श्री टंकराम वर्मा,सदस्यगण,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह सहित संबांधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Share On WhatsApp