छत्तीसगढ़

19-Oct-2020 3:36:12 pm
Posted Date

युवती का हाथ-बांह पकड़ किया बेईज्जत करने की कोशिश,मामला दर्ज

रायपुर। युवती के साथ आफिस का सेल्स मैनेजर ने फोन नही उठाने पर गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ-बांह पकड़ बेईज्जत करने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट कबीरनगर थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कबीरनगर रायपुर निवासी पीडि़ता 22 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थिया के आफिस का सेल्स मैनेजर अरविन्दु चटर्जी ने 17 अक्टूबर की देररात घर पर फोन नही उठाने की बात को लेकर गाली-गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर बेईज्जत करने की नियत से हाथ-बांह पकड़ लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

Share On WhatsApp