छत्तीसगढ़

19-Oct-2020 3:35:30 pm
Posted Date

तेज रफ्तार बाईक सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर से टकरायी,पीछे बैठे नाबालिग की मौत

रायपुर। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक सड़क किनारे खड़ी ट्रेक्टर से टकरा जाने से पीछे बैठे एक लड़के की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट उरला थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रावाभाठा खमतराई रायपुर निवासी ओमप्रकाश साहु 31 वर्ष पिता मुन्नालाल साहु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि  प्रार्थी वार्ड क्रमंाक 12 का पार्षद है। 17 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे वार्ड में रहने वाले सागर यादव अपने साथी मेघराज धु्रव व एकलव्य जांगडे के साथ तीन सवारी तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एमक्यू 6542 में बैठकर उरला की ओर जाते समय मेटरपार्क के पास महाकलेश्वर मंदिर के आगे सड़क किनारे ट्रैक्टर से टकरा गये। जिसके चलते पीछे बैठे मेघराज ध्रुव आयु 17 वर्ष पिता इंद्रपाल ध्रुव के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से तत्काल 108  वाहन के माध्यम से मेकाहारा रायपुर ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाईक चालक के धारा 304 ए के तहत मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है। 

Share On WhatsApp