छत्तीसगढ़

19-Oct-2020 3:34:53 pm
Posted Date

सुलह संस्था सालेम गल्र्स स्कूल को स्मार्ट क्लास का उपहार देगी 20 को

स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करेंगे महापौर 
रायपुर। सुलह सोसायटी फॉर अपलिफ्टिमेंट ऑफ एजुकेशन एंड हेल्थ द्वारा सालेम गल्र्स स्कूल को स्मार्ट क्लास का उपहार 20 अक्टूबर को महापौर एजाज ढेबर द्वारा दोपहर 2:00 बजे शुभारंभ कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष डॉ. सुधा त्रिवेदी ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। डॉ. त्रिवेदी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि समाज द्वारा प्रशिक्षण अवेयरनेस प्रोग्राम स्वास्थ्य केम्प, सेमीनार, वृक्षा रोपण आदि सहित समाज हित में अनेक कार्य किये जाते रहे हैं। इसी कड़ी में उक्त स्कूल का चयन प्रदेश के 116 साल पुराने गल्र्स स्कूल के रूप में ऐतिहासिक  उपलब्धियों के कारण किया गया है। सालेम स्कूल से न केवल रायपुर वरन देश-विदेश में भी अनेक छात्राएं इंजीनियर-डॅाक्टर, जज, वकील आदि बनकर स्कूल का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने बताया कि शहर की प्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुषमा वर्मा भी सालेम स्कूल की स्टुडेंट रही हैं। उक्त स्कूल में नर्सरी से 12 तक स्मार्ट क्लास का आयोजन किया जाएगा साथ ही संस्था द्वारा अब तक विद्यालय में स्कूल ड्रेस कॉपी, दो कम्प्यूटर, 4 आल्मारियां, सात ग्रीन बोर्ड एवं नर्सरी के बच्चों को खिलौना वितरीत किया गया है। 

Share On WhatsApp