छत्तीसगढ़

19-Oct-2020 3:32:00 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार में आई कमी

  • 24 घंटे में 2077 मरीज हुए डिस्चार्ज
  • अब तक 01 लाख 32 हजार से अधिक मरीज हो चुके है डिस्चार्ज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना की रफ्तार में कमी आने लगी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2077 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह अब तक 01 लाख 32 हजार से अधिक मरीज कोरोनो से जंग जीतकर अपने-अपने घर लौट चुके है। 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 17 अक्टूबर की रात 8 बजे से लेकर 18 अक्टूबर को रात 8 बजे तक प्रदेश में कोरोना के 1894 नये पॉजीटिव मामले सामने आये। इन मामलों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 01 लाख 60 हजार 396 पहुंच गई थी, जिनमें से 01 लाख 32 हजार 168 मरीज स्वस्थ हो चुके है, वहीं कुल 01 हजार 478 संक्रमितों की मौत भी हुई है।  वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 26 हजार 750 है, जिनका उपचार जारी है।

Share On WhatsApp