Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। जिले में विभागीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के डी.एम.एफ. मद के अंतर्गत सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के १२ रिक्त पदों पर मानदेय पर (अस्थाई) भर्ती के लिये पात्र अभ्यर्थियों से १६ नवम्बर २०२० तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, जिला-रायगढ़ में नियत तिथि एवं कार्यालयीन समय में सीधे अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जमा कर सकते है। विज्ञापन की प्रति मय आवेदन पत्र प्रारुप रायगढ़ जिले की वेबसाईट 222.ह्म्ड्डद्बद्दड्डह्म्द्ध.द्दश1.द्बठ्ठ पर अपलोड किया गया है एवं कार्यालय, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, जिला-रायगढ़, समस्त विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों तथा कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त जनपद पंचायत, जिला-रायगढ़ के सूचना पटल पर विज्ञापन/आवेदन पत्र का प्रारुप चस्पा किया गया है।
Share On WhatsApp