छत्तीसगढ़

19-Oct-2020 3:24:51 pm
Posted Date

कलेक्टर भीम सिंह ने चंद्रशेखरपुर मामले के जांच हेतु एसडीएम धरमजयगढ़ को दिये निर्देश

कलेक्टर सिंह ने जनचौपाल में सुनी लोगों को समस्यायें
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह ने आज जन चौपाल के तहत लोगों से मिलकर उनकी समस्यायें जानी तथा विभिन्न प्रकरणों पर मौके से ही संंबंधित अधिकारियों को मामलों का निराकरण करने के निर्देश दिये। धरमजयगढ़ विकासखण्ड के चंद्रशेखरपूर के निवासी वहां पंचायत कार्य में हुई अनियमितता की शिकायत लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर सिंह ने उन्हें आश्वस्त किया कि इसकी निष्पक्ष जांच करायी जायेगी। उन्होंने तत्काल एसडीएम धरमजयगढ़ को मामले की शीघ्र जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। गत दिनों कलेक्टे्रट के सामने अपनी समस्या को लेकर बैठी सरिया क्षेत्र के अर्मूरा गांव की श्रीमती मीना देवी के प्रकरण के संबंध में दस्तावेज कलेक्टर सिंह ने तहसीलदार बरमकेला को भेजते हुये समस्या के निराकरण के निर्देश दिये।

रायगढ़ की मां संतोषी स्व-सहायता समूह की महिलाएं समय पर लोन स्वीकृत न किये जाने की समस्या लेकर पहुंची थी। कलेक्टर सिंह ने तत्काल लीड बैंक अधिकारी को बुलवाकर समूह के आवेदन पर कार्यवाही करने के लिये कहा। लीड बैंक मैनेजर ने आवेदन व प्रकरण का परीक्षण कर बताया कि लोन के लिये संबंधित बैंक के अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है और प्रकरण को जल्द स्वीकृति मिल जायेगी। इसी प्रकार घरघोड़ा के कुरूगंज से दुर्घटना में दिव्यांग हुये रामेश्वर धनवार भी स्वयं का कार्य चालू करने हेतु लोन की मांग के साथ आये थे। कलेक्टर सिंह ने उनका प्रकरण भी लीड बैंक को सौंपते हुये जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
रायगढ़ की ३१ वर्षीय दिव्यांग महिला सीमा के नि:शक्तजन पेंशन व राशन कार्ड बनवाने के निर्देश खाद्य अधिकारी को दिये। जनचौपाल में आज विभिन्न लोग अपने भू-अर्जन मुआवजा व पुनर्वास के संबंध में समस्यायें लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर सिंह ने सभी को आश्वस्त करते हुये कहा कि उद्योगों से लगातार बातचीत हो रही है और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में एनटीपीसी और एसईसीएल के साथ बैठक आयोजित की गई है जहां विस्तार से आप सभी के मामलों की चर्चा कर निराकरण करवाया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न लोग राशन कार्ड, भूमि अतिक्रमण, सीमांकन, जाति प्रमाण-पत्र, वृद्धा आश्रम के लिए अनुदान के संबंध में अपनी समस्यायें रखी। कलेक्टर ने आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करते हुये सूचित करने के निर्देश दिये।

 

Share On WhatsApp