छत्तीसगढ़

18-Oct-2020 3:01:07 pm
Posted Date

चाकू के साथ दो गिरफ्तार,25,27 आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज

रायपुर। शराब भट्टी के सामने चाकू दिखाकर आने जाने वाले डराने धमकाने के जुर्म में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू जब्त किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार 
चाकू लेकर  आने जाने वाले  लोगो को चाकू दिखाकर भयभित कर डराने धमकाने की सूचना पर रायपुरा चौक शराब भट्टी  के पास  घेराबंदीकर बताये गये हुलिये अनुसार एक युवक चाकू दिखाकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था पकड़े जाने पर नाम पता पूछने पर अपना नाम  करण ठाकुर 24 वर्ष पिता महेश निवासी वाल्मिकी नगर झोपड पट्टी शुलभ शौचलय के पास थाना कबीर नगर बताया। इसी तरह संतोषीनगर चौक के पास चाकू दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने के जुर्म में घटना स्थल पर पहुंच कर टिकरापारा पुलिस ने एक युवक को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर उसके पास से एक चाकू जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नवीन सोन 19 वर्ष पिता स्व.नंदू सोनी निवासी संतोषीनगर सुमीत बाजार के सामने टिकरपारा बताया है। आरोपी के पास से एक बटन चाकू जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के पास से अवैध चाकू जब्त कर उनके खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत कानूनी कार्रवाही किया गया है। 

Share On WhatsApp