Posted Date
रायपुर। अवैध शराब के साथ अलग-अलग थानाक्षेत्र में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 47 व्हीस्की व 23 पौवा देशी शराब व नगदी रुपयें जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध शराब बेचते एक युवक को घेराबंदी कर कालीका राम बंजारे के घर सामने मे एक काला रंग के बैग मे अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पकडऩे पर आरोपी के पास से 47 पौवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब कीमत 5640 रुपयें एवं नगदी 340 रुपयें जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम तेज राम पात्रे 23 वर्ष पिता बेदराम पात्रे निवासी जगलोर थाना पलारी थाना खरोरा बताया है। इसी तरह तिल्दा नेवरा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पेट्रोलपंप सासा होली के पास पैदल जा रहे युवक को रोककर उसके पास रखे सामान चेक करने पर प्लास्टिक के बोरी में 23 पौवा देशी मशाला मदिरा कीमत 2070 रुपयें जब्त किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम लीलाधर साहू आयु 41 वर्ष पिता स्व. शंकर लाल साहू निवासी वार्ड क्रमांक 06 अछोली टीकरापारा थाना बेरला जिला बेमेतरा का रहने वाला बताया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाही किया गया है।
Share On WhatsApp