Posted Date
रायपुर। त्योहारों के दौरान रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली 02843/ 02844 बिलासपुर पटना बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक चलने की घोषणा की गयी थी ।
रेल प्रशासन के द्वारा बिलासपुर एवं पटना के मध्य चलने वाली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के गाड़ी नंबरो परिवर्तन किया गया है अब यह गाड़ी 02893/ 02894 बिलासपुर पटना बिलासपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन के नंबरो से चलेगी ।
Share On WhatsApp