Posted Date
रायपुर। घर में परिवार सोते रहा चोर पलंग के नीचे रखे बाक्स को चोरी चोरी कर ले गया। घटना की रिपोर्ट गोबरा नवापारा थानें में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चौकी चंपारमण थाने में गांव सेमरा निवासी खोमन साहु 31 वर्ष पिता युवराज साहु ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी वर्ग 3 शिक्षाकर्मी के पद पर प्राथमिक शाला कुरामंद आरंग ब्लॉक में पदस्थ है। 16.अक्टूबर को रात्री नौ सवा नौ बजे खाना खाकर अपनी पत्नी टुकेश्वरी साहू के साथ एवं 06 माह के पुत्र के साथ सो गया था। सुबह पोछा लगाते समय पलंग के नीचे कमरा में रखे बाक्स नही दिखेन से पत्नी टुकेश्वरी साहू ने बताया कि पेटी नही है फि र इधर उधर खोजने पर टिला रोड में भांटा बारी अनिल तिवारी के खाली जमीन में उक्त बाक्स मिला। बाक्स में पत्नी टुकेश्वरी के शादी में मिले गिफ्ट बाला सोने की दो पत्ती बाली गेहू दाना के साथ हार जिसे मारठी माला व दोरला हार के नाम से जाना जाता है व अन्य चांदी व सोने के गहने किसी ने चोरी कर बाक्स को फेककर चला गया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
Share On WhatsApp