छत्तीसगढ़

18-Oct-2020 2:56:37 pm
Posted Date

संडे बाजार हुआ गुलजार, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन

रायपुर। कोरोना वायरस कोविड 19 का प्रकोप अब तक प्रदेश में थमा नहीं है। नवरात्रि, दशहरा, दीपावली के मद्देनजर प्रदेश शासन द्वारा जिला कलेक्टरों के माध्यम से लॉकडाउन खत्म किया गया है। लाकडाउन खत्म होने के उपरांत आज संडे बाजार में सुबह से ही खरीददारों की भीड़ के चलते पहले जैसी रौनक दिखाई दी। मालवीय रोड गोल बाजार एवं मौदहापारा क्षेत्र में लोगों की खरीददारी के चलते जाम की स्थिति देखी गई। वहीं फुटकर व्यापारियों के चेहरे ग्राहकों की भीड़ को देखकर खिल उठे। मालवीय रोड चिकनी मंदिर एवं एवरग्रीन चौक मार्ग पर तथा गोल बाजार के अंदरूनी गलियों में भीड़ का रेला लगने के कारण अनेकोंबार सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन हुआ। 
जातव्य है कि प्रदेश शासन स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी कोरोना 19 बुलेटिन के जारीकर्ता डॉ. सुभाष पांडेय सहित प्रदेश शासन ने अनेकोंबार स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने का अनुरोध किया था जिसका उल्लंघन सदर बाजार मालवीय रोड, गोल बाजार, एमजी रोड रामसागरपारा, बढ़ईपारा, पुरानी बस्ती, महामाया मंदिर रोड आदि में रोज उल्लंघन होने की जानकारी प्र्रतिनिधि को मिल रही है। केंद्र सरकार की गाइड लाइन एवं प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार चिकित्सकों स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके अनेक लोग बिना मास्क के खरीददारी करते हुए संडे बाजार में देखे गए कोरोना वायरस की रफ्तार में बेशक कमी आई है लेकिन आने वाली शीत ऋतु को देखते हुए अभी से सावधानी बरतने की अपील डॉ. मीनाक्षी तारे एवं डॉ. मंजू शुक्ला ने लोगों से की है। 

Share On WhatsApp