छत्तीसगढ़

18-Oct-2020 2:55:55 pm
Posted Date

राजधानी में गुल गोटी से जुआ खेलते 24 गिरफ्तार,नगदी 10 लाख 10 हजार रुपयें जब्त

आजाद चौक पुलिस की कार्रवाही
रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित एक घर में गुल गोटी के माध्यम से जुआ खेलवाने की सूचना पर पुलिस ने छापामारकर 24 लोगों को मौकेवारदात पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों के पास से नगदी 10 लाख 10 हजार रुपयें एवं ताश की 52 पत्ती के साथ मोबाईल जब्त किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आजाद चौक  पुलिस ने बीती रात इलाके के हांडीपारा शिवनगर के एक मकान में आधी रात छापा मारकर 24 लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में
गुल गोटी के माध्यम से बड़ी संख्या में जुआरी एकत्रित होकर जुआ खेला खेलते पाये जाने  पर घेराबंदी कर अजीत खान 60 वर्ष पिता जमालूदीन खान एवं 23 जुआरियों को गिरफ्तार कर के पास से 10 लाख 10 हजार 280 रुपयें एवं गुल गोटी के साथ 23 मोबाईल जब्त की है। पकड़े गए जुआरियों खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत कानूनी कार्रवाही किया गया है। 

Share On WhatsApp