छत्तीसगढ़

18-Oct-2020 2:54:28 pm
Posted Date

नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना अंर्तगत ग्राम आसना की  नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने वाले आरोपी बंशीधर जोशी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि आसना के प्रार्थीया द्वारा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इनकी नाबालिक पुत्री उम्र 13 वर्ष को किसी व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ व अश्लील हरकत किया है। मामले को संज्ञान में लेकर धारा 354, 341, 506 भादवि 08 पास्को एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 
कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी की पता तलाश कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ करने पर अपना नाम बंशीधर जोशी निवासी आसना बताया। आरोपी के विरूध्द 354, 341, 506 भादवि 08 पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Share On WhatsApp