छत्तीसगढ़

18-Oct-2020 2:53:50 pm
Posted Date

कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ्य होकर 509 डिस्चार्ज हुए , 2515 नये संक्रमित मिले

7 मरीजों की उपचार दौरान हुए मृत्यु
रायपुर।  कोरोना वायरस  कोविड-19 की रात 8 बजे की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 509 मरीज उपचार से स्वस्थ्य होकर घर लौटे। वहीं 2515 मरीज नये कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी मिली है। प्रदेश में अब तक 1,58,502 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी गई है। वही 67,710 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में होम आईसोलेशन से 2223 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं अब तक प्रदेश में 62,173 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज कुल कोरोना पॉजीटिव मरीज सक्रिय रूप से 27180 पाए गए। वहीं उपचार के दौरान 7 मरीजों की मृत्यु हुई जिनमें दो मरीज कोविड-19 के एवं पांच मरीज को-मार्बिडिटी के शामिल है। शनिवार को प्रदेश में 21,664 मरीजों की जांच की गई है। जिला वार जानकारी इस प्रकार है-
दुर्ग 164, राजनांदगांव 167, बालोद 68, बेमेतरा 38, कबीरधाम 43, रायपुर 182, धमतरी 83, बलौदाबाजार 43, महासमुंद 91, गरियाबंद 39, बिलासपुर 151, रायगढ़ 224, कोरबा 163, जांजगीर चांपा 236, मुंगेली 38, सरगुजा 88, कोरिया 40, सूरजपुर 51, बलरामपुर 49, जशपुर 41, बस्तर 126, कोण्डागांव 126, दंतेवाड़ा 84, सुकमा 27, कांकेर 79, नारायणपुर 32, बीजापुर 49 एवं सबसे कम 5 मरीज कोरोना वायरस पॉजीटिव के पेण्ड्रा गौरेला मरवाही में दर्ज किए गए। 

Share On WhatsApp