राजधानी

05-Dec-2018 1:37:57 pm
Posted Date

एटीएम नंबर पूछकर खाते से 30 हजार रुपये की खरीदी

०धोखाधड़ी का मामला दर्ज
रायपुर, 05 दिसंबर। खुद को एसबीआई मुख्य शाखा से बात करना कहकर प्रार्थी के खाते से 30 हजार रुपये का आनलाईन खरीदी करने की रिपोर्ट डीडीनगर थाने में में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रकांत एस.बक्सी 57 वर्ष पिता स्व.एस.वाय बक्सी निवासी म.नं. ए/1/14 लोक मान्य सोसायटी रोहिणीपुरम डीडी नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 26 नवंबर को रोहिणीपुरम गोल चौक के पास मोबाईल फ ोन क्रमांक 070018-25943 एवं 84078-37671 से फोनकर स्वयं का नाम दिलीप वर्मा एसबीआई बैंक मुख्य शाखा से होना बताकर एटीएम कार्ड का अंतिम 4 नम्बर पूछा जिसे बताने के बाद मेरे मोबाइल फोन पर आये ओटीएम नम्बर को पूछकर खाता से 30 हजार रुपये की आन लाईन खरीदी कर आरोपी ने धोखाधड़ी किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।

Share On WhatsApp