आज के मुख्य समाचार

18-Oct-2020 2:43:34 pm
Posted Date

आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ कर्मी घायल

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को ग्रेनेड फटने से सीआरपीएफ के एक सहायक उप निरीक्षक घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल बस स्टैंड के निकट सीआरपीएफ कर्मियों पर ग्रेनेड फेंका, जिसमें एएसआई आसिम अली को हल्की चोटें आई हैं। 
अधिकारी ने कहा कि घायल सीआरपीएफ कर्मी को त्राल के एक अस्पताल भेज दिया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश जारी है। 

Share On WhatsApp