आज के मुख्य समाचार

17-Oct-2020 2:55:30 pm
Posted Date

मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर

इस साल अब तक 200 का किया सफाया
जम्मू। सुरक्षाबलों ने कश्मीर में शनिवार को मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया। शुक्रवार को भी एक आतंकी मारा गया था तथा एक को जीवित पकड़ लिया था। इसके साथ ही इस साल अब तक 200 आतंकी मारे गए हैं। पिछले साल 163 आतंकी 12 महीनों में मारे गए थे। इस साल 48 सुरक्षाकर्मी शहीद हो चुके हैं तथा आतंकियों ने 26 नागरिकों की जान ली है।
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों का इलाके में तलाशी अभियान जारी है। खुफिया एजेंसी से सूचना मिली थी कि अनंतनाग के लारनु इलाके में आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होने पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया। सुरक्षाबलों ने एक एके-47 राइफल भी बरामद की है। 
इससे पहले शुक्रवार को बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एसपीओ मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया आतंकी कुछ दिन पहले ही लश्कर में शामिल हुआ था। 
आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2010 के बाद सबसे अधिक आतंकी 2018 में मारे गए थे, जब इनकी संख्या 271 थी और वर्ष 2010 के बाद सबसे कम आतंकी 2012 में मरे थे। तब 84 आतंकियों को मार गिराने के लिए 18 सुरक्षाकर्मियों को अपनी जान देनी पड़ी थी।

Share On WhatsApp