राजधानी

05-Dec-2018 1:35:07 pm
Posted Date

उद्यानों में चल रही नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा, 11 का इंतजार है सबको

रायपुर, 05 दिसंबर । शहर के प्रमुख उद्यानों में शुमार गांधी नेहरू उद्यान, मरीन ड्राइव, कलेक्ट्रेट्र, मोतीबाग, अनुपम गार्डन, पंकज गार्डन, भारतमाता चौक गुढिय़ारी सहित अनेक उद्यानों में इन दिनों विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन को लेकर विभिन्न लोगों के बीच ग्रुप बनाकर चर्चा का दौर जारी है। लोगों की माने तो इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच जहां कड़ा मुकाबला है। वहीं बसपा छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस एवं आप पार्टी के प्रत्याशियों को वोट काटने का जरिया बताते हुए अलग-अलग समूहों में लीड के अंतर को लेकर रोमांचक चर्चा जारी है। शहर के मार्निंग वाकर्स एसोसिएशन के  सदस्यों को 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना का बेसब्री से इंतजार है। राजनीतिक समीक्षाओं के अलावा जनमत के हिसाब से अजीत जोगी को नई सरकार के गठन में अहम किरदार माना जा रहा है। वहीं कांग्रेस भाजपा समर्थक सीटों के गणित में उलझे हुए हैं। चौथी बार भाजपा द्वारा सरकार बनाने के मुद्दे पर मत मतांतरों के बावजूद भी इस चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की स्वच्छ छवि को प्रभावी माना जा रहा है। अलग -अलग आंकड़ों के हिसाब से भाजपा और कांग्रेस के बीच 19-20 का अंतर होने की भी चर्चा है। बहरहाल 7 दिसंबर के बाद ही मीडिया के एक्जिट पोल एवं दिए गए मतों पर मतगणना के परिणाम प्रभावी होकर 11 को सिद्ध करेंगे कि सरकार किसकी बननी है। वहीं सिविल लाइंस स्थित उच्च विश्राम गृह के काफी हाउस में पिछले कई दिनों से बड़े टेबल पर विराजमान लोग पिछले कई दिनों से नई सरकार बनाने बिगाडऩे का आंकड़ों का खेल जारी रखे हुए हैं। रोमांचक बहस के बीच काफी हाउस में उक्त टेबल पर होने वाली चर्चा काफी हाउस आने वालों के लिए इन दिनों दिलचस्पी का विषय बनी हुई है। 

Share On WhatsApp