आज के मुख्य समाचार

17-Oct-2020 2:52:15 pm
Posted Date

अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को एक आतंकवादी मारा गया। सेना ने यह जानकारी दी।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसेक बाद यहां आज सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि तलाशी दल पर आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद यह अभियान मुठभेड़ में बदल गया। गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है। 

Share On WhatsApp