आज के मुख्य समाचार

17-Oct-2020 2:49:53 pm
Posted Date

टाउन हॉल में ट्रंप के मुकाबले बाइडेन को मिले ज्यादा दर्शक

न्यूयॉर्क। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रहे जोरदार प्रचार के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का टाउन हॉल आयोजित किया गया और और ट्रंप के मुकाबले ज्यादा लोगों ने बाइडेन का कार्यक्रम देखा।
नीलसन कंपनी ने कहा कि बाइडेन के टाउन हॉल को एबीसी में रात आठ से नौ बजे के बीच एक करोड़ 41 लाख लोगों ने देखा वहीं ट्रंप के कार्यक्रम को एनबीसी, सीएनबीसी और एमएसएनबीसी पर कुल मिला कर एक करोड़ 35 लाख लोगों ने देखा । 
माना जा रहा था कि ट्रंप का कार्यक्रम अधिक लोग देखेंगे क्योंकि इसे तीन नेटवर्क में प्रसारित किया जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 
एमएसएनबीसी के प्रस्तोता राचेल काडोव ने कहा,''ऐसा वास्तव में हुआ।ÓÓ 
बाइडेन का कार्यक्रम 90 मिनट चला। 

Share On WhatsApp