Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर भीम सिंह से आज रायगढ़ के तुर्कापारा निवासी दिव्यांग श्रीमती रूकमणी देवी अग्रवाल अपनी समस्या के चलते मिलने पहुंची। मुलाकात के दौरान कलेक्टर सिंह ने उन्हें विभागीय योजनाओं के तहत किसी प्रकार की सहायता मिलने के संबंध में जानकारी ली। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि वह 80 प्रतिशत अस्थि बाधित है और पूर्व में उन्हें मोटराईज्ड ट्रायसायकिल दी गई थी जो अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। कलेक्टर सिंह ने इस पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को बुलाकर उन्हें तत्काल नई मोटराईज्ड ट्रायसायकिल देने के निर्देश दिये। जिसके पश्चात विभाग ने तुरंत महिला को ट्रायसायकिल उपलब्ध करवाया। अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी ने दिव्यांग महिला को बैटरी चलित ट्रायसायकिल सौंपी। महिला ने कलेक्टर भीम सिंह का इस सहयोग के लिये आभार जताते हुये साधुवाद दिया।
Share On WhatsApp