Posted Date
नईदिल्ली,07 सितंबर (आरएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने सोमवार को फिर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है। रिया सुबह एनसीबी की पूछताछ के लिए पहुंची। रिया से रविवार को भी करीब 6 घंटे पूछताछ हुई थी। माना जा रहा है कि एनसीबी के पास सवालों की लंबी फेहरिस्त है, जिसका जवाब अब तक रिया पूरी तरह से नहीं दे पाई हैं, यही वजह है कि आज उनसे पूछताछ हो रही है। गौरतलब है कि रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत का होम मनैजर मिरांडा 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में है।
००
Share On WhatsApp