छत्तीसगढ़

23-Apr-2020 7:08:24 am
Posted Date

गोदाम में चोरी की नियत से घुसे युवक को मोहल्लेवालों ने पकड़ा, गया जेल


न्याय साक्षी/रायगढ़। पुलिस चौकी जुटमिल अन्तर्गत फटहामुडा जाने वाले रास्ते पर राकेश अग्रवाल का गोदाम है, जिसमें पुराने सामान लोहा रखा हुआ है। दिनांक 21.04.2020 के दोपहर मुकेश सिदार  गढउमरिया उपर पारा के रहने वाला गोदाम चोरी करने के लिए अंदर घुसा था जिसे आसपास के लोग पकड़ लिये और राकेश अग्रवाल को बताये। राकेश अग्रवाल द्वारा पुलिस चौकी की सूचना दिया गया। जुटमिल स्टाफ द्वारा आरोपी मुकेश सिदार पिता सिदार उम्र 21 वर्ष निवासी गढउमरिया उपरपारा चौकी जुटमिल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के विरूद्ध राकेश अग्रवाल की रिपोर्ट पर अप.क्र. 314/2020 धारा 457, 380, 511 भादंवि दर्ज किया गया है।

 

Share On WhatsApp