छत्तीसगढ़

23-Apr-2020 7:07:57 am
Posted Date

गाडिय़ों में बेवजह घूमने वालों पर हुई चालानी कार्यवाही

  • एक दिन 402 व्यक्तियों  से काटा गया 1,33,800 रुपए का समन शुल्क
  • 20 बाइक और 12 कार किए गए हैं जप्त, लाक डाउन तक खड़ी रहेगी थाने में
  • खरसिया में बगैर मास्क के घूमते लोगों पर हुई कार्यवाही
  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने वाले 12 दुकानदारों पर जुर्माना

न्याय साक्षी/रायगढ़। जिले में आवश्यक सामानों की खरीदी बिक्री व अन्य जरूरत की वस्तुओं के सुधार कार्य के लिए सशर्त दोपहर 12.00 तक की अनुमति दी गई है परंतु कुछ व्यक्ति बेवजह अपनी दुपहिया/चार पहिया में घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों को जिले के कई थाना प्रभारियों द्वारा समझाइश दी गई है। वहीं यातायात पुलिस सहित शहर के थाना चौकी प्रभारियों द्वारा आज सुबह पूरे शहर में ऐसे वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। दोपहर तक ही पूरे जिले में 402 प्रकरण बनाए जा चुके थे जिसमें कुल 1,33,800 रुपए का समन शुल्क चालकों को थमाया गया है। प्रकरणों में 20 बाइक व 12 कार को जप्त किया गया है, जिन्हें थाना परिसर अंदर खड़ी किया गया है। ये सभी वाहन लाक डाउन के समाप्ति पर न्यायालय पेश किये जायेंगे ।
वहीं आज खरसिया टाउन में प्रशासन/ पुलिस की सयुंक्त टीम एक साथ पेट्रोलिंग कर सोसल डिस्टेंस  पालन न करने   व दुकान के सामने घेरा नही लगाने वाले 12 दुकानदारों पर चालानी  कार्यवाही कराई गई, तथा मास्क नही पहनने वाले 30 लोग पर चालान  हुए। खरसिया पुलिस द्वारा चौक चौराहे पर  6 लोगों पर एम.व्ही.एक्ट के तहत चालानी  कार्यवाही की गई तथा  अनावश्यक घूमने वालो को लाकडाउन का पालन करने की समझाईस दी गई  है।

 

Share On WhatsApp