Posted Date
4720 किसानों को मिल चुके हैं 3 करोड़ 68 लाख रुपये
न्याय साक्षी/रायगढ़। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रायगढ़ जिले में किसानों को खरीफ. 2019 फसल की क्षति के विरुद्ध दावों का भुगतान किया जा रहा है। जिसमें से अब तक 4720 कृषकों को 3 करोड़ 68 लाख 82 हजार 796 रुपये का भुगतान हो चुका है।
ज्ञातव्य है कि जिले में योजना से लाभान्वित किसानों में विकासखण्ड बरमकेला में 1771, घरघोड़ा में 438, खरसिया में 64, लैलूंगा में 726, पुसौर में 36, रायगढ़ में 561, सारंगढ़ में 3230, तमनार में 1292, धरमजयगढ़ में 153 सहित कुल 8271 किसानों को 6 करोड़ 67 लाख 74 हजार 530 रुपये का भुगतान किया जाना है। जिसमें से अब तक 4720 कृषकों को 3 करोड़ 68 लाख 82 हजार 796 रुपये दिये जा चुके हैं। शेष 3551 किसानों को 2 करोड़ 98 लाख 91 हजार 733 रुपये के दावों का भुगतान प्रक्रियाधीन है।
Share On WhatsApp