न्याय साक्षी/रायगढ़। डॉयल 112 आपातकालीन सेवा मुसीबत के समय लोगों के बेहद काम आ रहा है। डायल 112 रायगढ़ राइनो वाहन में आरक्षक व वाहन चालक की ड्यूटी होती है। डायल 112 के कर्मचारी रिस्पांस टाइम में घटनास्थल पहुंचकर अपने विवेक अनुसार अधिक से अधिक पीडि़तों की मदद की जा रही है जिससे आम जनता का विश्वास डायल 112 पर बढ़ा है यही कारण है कि प्रतिदिन लगभग 500 से 600 कॉल केवल डायल 112 रायगढ़ को प्राप्त होते हैं इनमें पुलिस, फायर, मेडिकल इमरजेंसी के अतिरिक्त अन्य कई प्रकार के कॉल होतें हैं। दिनांक 20 एवं 21.04.2020 को थाना खरसिया एवं पुसौर क्षेत्र से राइनो स्टॉफ की ड्यूटी दौरान उनके समर्पित भाव की तस्वीरें आई है। जानकारी अनुसार दिनांक 20.04.2020 के 13.50 बजे खरसिया राइनो को ग्राम परसकोल के लिए मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट मिला। इवेंट पर खरसिया राइनो के आरक्षक मौके पर पहुंचे और आहत दिनेश कुमार पिता सुखदेव उम्र 24 साल जो घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर मूर्छित था जिसे ईआरवी गाड़ी में बिठा कर सिविल अस्पताल खरसिया लाया जा रहा था, रेलवे फाटक बंद होने से आहत की स्थिति देख राइनो स्टाफ ने पास के दुकान वाले से मोटरसाइकिल मांग कर आहात को उठाकर मोटरसाइकिल के जरिए शीघ्र सिविल अस्पताल खरसिया ले जाकर भर्ती किए जिससे एक अप्रिय घटना नहीं हुई। वहीं दिनांक 21.04.2020 को पुसौर राइनो को एनटीपीसी लारा गेट के सामने बाहर से आए चार मजदूरों को राशन मुहैया कराने हेतु इवेंट मिला जिस पर तत्परता दिखाते हुए रायनो स्टाफ शीघ्र पुसौर थाना प्रभारी से संपर्क कर उनके लिए ड्राई राशन की व्यवस्था की किए।
Share On WhatsApp