Posted Date
न्याय साक्षी/रायगढ़। खरसिया पुलिस द्वारा दिनांक 18.04.20 को ग्राम कुनकुनी के मनोहर मुर्गी फार्म के पास जुआ खेलते जुआडिय़ान 1. मनोहर राठिया पिता तेजराम उम्र 47 वर्ष 2. गोविंद राम डनेसना पिता हृदय राम उम्र 42 वर्ष 3. नंदलाल राठिया पिता सिदार राठिया उम्र 48 साल 4. शिवनाथ दर्शन पिता जवाहर उम्र 36 वर्ष 5. बहादुर साहू पिता चूड़ामणी उम्र 48 वर्ष 6. रमेश कुमार डनसेना पिता ननकी उम्र 42 साल सभी निवासी कुनकुनी थाना खरसिया को रंगे हाँथों पकड़े जिनके फड़ एवं पास से जुमला 8,000/- रूपये , 52 पत्ती तास जप्त किया गया है। आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।
Share On WhatsApp