छत्तीसगढ़

20-Apr-2020 10:09:49 am
Posted Date

बिना मास्क के घूम रहे युवक पर सारंगढ़ पुलिस ने की कार्यवाही

न्याय साक्षी/रायगढ़। दिनांक 19.02.2020 के प्रात: 06:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक केड़ार बेरियर पाईंट पर थाना सारंगढ़ के प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल ड्यूटी कर रहा था। उसी दौरान ग्राम केड़ार का रविशंकर सहिस पिता राजेश सहिस उम्र 20 वर्ष साकिन केड़ार थाना सारंगढ  बेरियर के पास अनावश्यक रूप से बिना मास्क लगाये घुमते पाया गया। रविशंकर सहिस द्वारा कोरोना महामारी कोविड 19 के संबंध में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायगढ़ के आदेश की खुलेआम अवहेलना करने पर आरोपी रविशंकर सहिस के विरूद्ध धारा 188 भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

 

Share On WhatsApp