छत्तीसगढ़

20-Apr-2020 10:02:19 am
Posted Date

नक्सलियों ने की बुजुर्ग की हत्या

दंतेवाड़ा। जिले के थाना कटेकल्याण के ग्राम मारजूम भीमापारा में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी क्रूरता का प्रर्दशन करते हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग जगरा राम मंडावी की निर्ममता पूर्वक पूरे गांव के सामने डंडों से पीट-पीटकर तड़पाकर, उसके बाद गले में फंदा डालकर हत्या कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग जगरा राम मंडावी गोपनीय सैनिक दुलगा मंडावी के पिता थे, नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक का बदला उसके पिता को पूरे गांव के सामने पहले तो डंडों से पीट-पीटकर तड़पाया उसके बाद गले में फंदा डालकर फांसी में लटकाकर विभत्स तरीके से हत्या को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने इस कृत्य को पूरे गांव के सामने अंजाम दिया है। एक बुजुर्ग के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देना नक्सलियों की विक्रित मानसिकता को दर्शाता है। अपने वजूद को बनाये रखने के लिए दहशत का तथाकथित नक्सलवाद के तालीबानी सत्ता का भौडा प्रर्दशन से इनकी वास्तविकता उजागर हो रही है। 
उल्लेखनिय है कि नक्सलियों ने जगरा राम मंडावी की हत्या 17 अप्रेल की रात्रि 08 बजे कर दिया था। मृतक के परिजनों ने नक्सलियों के भय से मृतक का शव बिना पुलिस में रिपोर्ट लिखाये दफना दिया, लेकिन जैसे ही कटेकल्याण पुलिस को मामले की जानकारी मिली हुई पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए नक्सलियों के खिलाफ मामला  दर्जकर जांच के साथ ही एसडीएम से अनुमति लेकर शव को कब्र से निकालकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

Share On WhatsApp