राजधानी

04-Aug-2017 6:12:28 pm
Posted Date

मुख्यमंत्री करेंगे योजना भवन में राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ : सतत विकास लक्ष्यों पर होगी दो दिवसीय संगोष्ठी

रायपुर,(आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह गुरूवार तीन अगस्त को नया रायपुर स्थित योजना भवन में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे। यह संगोष्ठी प्रदेश सरकार, छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग और राज्य योजना आयोग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है। संगोष्ठी संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित सतत विकास के लक्ष्यों पर केन्द्रित होगी। इसमें दो दिनों तक विभिन्न सत्रों में नई दिल्ली, हैदराबाद, भोपाल, फरीदाबाद आदि शहरों में संचालित राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न संस्थाओं के वरिष्ठ पदाधिकारी और प्राध्यापक अपने विचार रखेंगे। शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री सहित छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष  सुनिल कुमार, राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष एस.के. मिश्रा, राष्ट्रीय नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया नई दिल्ली के कार्यकारी निदेशक अमिताभ बेहार, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (भारत) के सलाहकार डॉ. एन.सी. सक्सेना और राज्य योजना आयोग के सदस्य  पी.पी.श्रोती भी अपने विचार व्यक्त करेंगे। शुभारंभ के बाद पहला सत्र सवेरे 11.30 से एक बजे तक चलेगा, इसमें सतत विकास के लक्ष्यों को प्रभावी, जिम्मेदार और समावेशी संस्थाओं के जरिए प्राप्त करने के विषयों पर विचार किया जाएगा। इस सत्र को सेन्ट्रल फॉर गुड गवर्नेंस हैदराबाद के सलाहकार डॉ. पी.के. मोहंती, नई दिल्ली के  अमिताभ बेहार सहित टीआईएसएस मुम्बई की डॉ. (सु) के. सीता प्रभु, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली की प्राध्यापक सु सुषमा यादव सम्बोधित करेंगी। 
प्रथम दिवस का दूसरा सत्र दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक चलेगा। इसमें पूर्व मुख्य केन्द्रीय सूचना आयुक्त  सत्यानंद मिश्रा, नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. ज्ञानेन्द्र बडग़ैईया, नीति फाउंडेशन नई दिल्ली के  सूरज कुमार, छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के सलाहकार चंद्रहास बेहार और कलेक्टर रायपुर ओ.पी. चौधरी अपने विचार रखेंगे। प्रथम दिवस का तीसरा सत्र दोपहर 2.30 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। इस सत्र की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग के अध्यक्ष एस.के. मिश्रा करेंगे। इसमें प्रतिभागी के रूप में मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के मुख्य सलाहकार डॉ. राजेन्द्र मिश्रा सामुदायिक बैंकिंग पर अपनी बात रखेंगे। उनके अलावा राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान फरीदाबाद की निदेशक मीना अग्रवाल और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाईनेंस एण्ड पॉलिसी नई दिल्ली के प्रोफेसर एन.के.भानुमूर्ति अपने विचार व्यक्त करेंगे। 

 

Share On WhatsApp