आज के मुख्य समाचार

20-Apr-2020 9:49:00 am
Posted Date

सब्जी बेचने वाला निकला कोरोना पॉजिटिव

0-दहशत में इलाका, 2000 लोग चरंटीन
आगरा। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देखभर में सख्ती बरती जा रही है। यहां तक कि देशभर में लॉकडाउन की अवधि को भी बढ़ा दिया गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के आगरा जिले एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक सब्जी बेचने वाला कोरोना पाजि़टिव निकला, जिसके बाद पूरे इलाके में हडक़ंप मच गया। आसपास की बस्ती में इसे लेकर दहशत फैल गई है। यह खबर मिलने के बाद तकरीबन दो हजार लोगों ने खुद को चरंटीन कर लिया है। यह मामला आगरा के थाना हरीपर्वत के फ्रीगंज क्षेत्र के चिम्मन लाल बाड़ा का है।
शुक्रवार रात केजीएमयू से आई 24 संक्रमितों की रिपोर्ट में यह सब्जी वाला भी शामिल है। इसके बाद यह क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है। स्वास्थ विभाग की टीम सब्जी विक्रेता के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रही है। हरीपर्वत थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि फ्रीगंज रोड एरिया में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।
बता दें कि संक्रमित के परिजन ने बताया कि उसने लॉकडाउन में ही सब्जी बेचना शुरू किया था। इससे पहले वह ऑटो चलाता था। आमदनी बंद होने पर सब्जी और फल बेचने लगा। सब्जियां सिकंदरा मंडी से लाता था। पांच दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद टेस्ट कराने के लिए वह खुद ही जिला अस्पताल गया था। वहां उसे भर्ती कर लिया गया।
बताते चलें कि शनिवार को आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 24 नये मामले आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 196 हो गई है। आगरा में कुल पांच लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है जबकि 13 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। जिले में संक्रमित लोगों में 73 का संबंध दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से है।

Share On WhatsApp