छत्तीसगढ़

19-Apr-2020 9:52:01 am
Posted Date

लोहे के कत्ता के साथ बाइक सवार गिरफ्तार, युवक पर आम्र्स एक्ट की कार्यवाही, बाइक भी जप्त

न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक चौहान सिन्हा के नेतृत्व में आज दिनांक 18.04.20 20 को बरमकेला पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही लगातार की जा रही है। आज एक युवक पर आम्र्स एक्ट व एक अधेड़ व्यक्ति पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार आज दिनांक 18/04/2020 को थाना बरमकेला अंतर्गत पैकिन बेरियर में वाहनों की चेकिंग के दौरान सहायक निरीक्षक भागवत यादव एवं स्टाफ द्वारा सूरज पटेल साकिन बहलीडीह को  लोहे का बना कत्तानुमा हथियार अपने पैंट में कमर के पास छुपा कर डोंगरीपाली की ओर से  बाईक में आते हुए पकड़े।
दोपहर करीब 12.00 बजे सहायक उपनिरीक्षक भागवत यादव पैकिन बेरियर अपने स्टाफ एवं वन विभाग पैकिन बेरियर के चौकीदार एवं वाहन चालक  के साथ आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग दौरान डोंगरीपाली मेन रोड तरफ से एक व्यक्ति मोटर सायकल से आया जिसे बेरियर पास रोक कर नाम पता पूछने पर अपना नाम सूरज पटेल पिता स्व. पदुमलाल पटेल उम्र 28 वर्ष ग्राम बहलीडीह का रहने वाला बताया। सूरज पटेल कभी अपने जीजा के घर धौराभांठा तो कभी दुलोपाली जाना बताया, संदेह पर स्टाफ द्वारा जब उसे चेक किया गया तो कमर के पास लोहे का एक कथा छुपाया हुआ था जिसे थाने लेकर आया गया आरोपी से अवैध हथियार एवं उसकी सोल्ड बाइक पैशन प्रो रंग काला हरा को जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।
वहीं लगातार अवैध शराब के विरुद्ध की गई कार्यवाही के बीच देर बरमकेला पुलिस द्वारा ग्राम खरवानीपारा के  मनबोध सारथी पिता मोहरसाय सारथी उम्र55 वर्ष निवासी खरवानी पारा बरमकेला के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी के विरुद्ध बरमकेला पुलिस को काफी शिकायतें मिल रही थी। आज उसे ग्राम चाटीपाली से शराब लेकर आते हुए पकड़ा गया है। थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा आरोपी को सख्त हिदायत दी गई है कि आगे कभी अवैध कार्यों में संलिप्त रहा तो कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

 

Share On WhatsApp