राज्य

05-Dec-2018 1:29:53 pm
Posted Date

जवानों के खिलाफ वारंट समेत जमानतदार को नोटिस

0-हाशिमपुरा मामले पर कोर्ट नाराज
नईदिल्ली ,05 दिसंबर । नईदिल्ली के हाशिमपुरा नरसंहार मामले में सभी 16 पीएसी जवानों के आत्मसमर्पण न किए जाने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई. तीस हजारी कोर्ट ने सरेंडर न करने पर सभी चार दोषी पीएसी जवानों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. वहीं दोषियों की जमानत लेने वाले जमानतदार को भी नोटिस जारी किया.
बता दें कि इन जवानों को हाशिमपुरा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दोषी ठहराया था. कुल 16 जवानों में से 1 दोषी पीएसी जवान कमल सिंह की मौत हो चुकी है. सरेंडर न करने वाले दोषी पीएसी जवानों के नाम राम वीर सिंह, बुद्धि सिंह, लीला धर, बसन्त बल्लभ हैं. वहीं गाजियाबाद के एसएचओ ने भी कोर्ट से सभी दोषियो को अरेस्ट करने के लिए 15 दिन का समय मांगा है.
अब इस मामले की सुनवाई 19  दिसम्बर को होगी. ज्ञात हो कि कुल 11 दोषी पीएसी जवान पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं.

Share On WhatsApp