छत्तीसगढ़

12-Apr-2020 9:09:15 am
Posted Date

जलसा मैरीज गार्डन, ईडन गार्डन एवं बंशीवट में बना क्वारेंटाईन सेंटर

न्याय साक्षी/रायगढ़। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19)को संक्रमण बीमारी घोषित किया गया है। उक्त संक्रमण बीमारी से भारत समेत पूरे विश्व के देश में खतरा उत्पन्न हो गया है।  कलेक्टर यशवंत कुमार द्वारा स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए पीडि़त व संदेही से संपर्क अथवा दूर रहने एवं इससे बचने के सभी प्रकार के संभावित उपायों को अमल में लाये जाने एवं संभाव्य प्रसार को देखते हुए संदिग्ध व्यक्ति एवं मरीजों के लिए रायगढ़ शहर के बोईरदादर स्थित जलसा मैरीज गार्डन, विजयपुर रोड स्थित ईडन गार्डन एवं पहाड़ मंदिर कौहाकुण्ड स्थित बंशीवट को क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है। कलेक्टर यशवंत कुमार ने क्वारेंटाईन सेंटर में समुचित व्यवस्था के पर्यवेक्षण हेतु नायब तहसीलदार रायगढ़ श्रीमती रूचिका अग्रवाल की ड्यूटी लगाई है। 

Share On WhatsApp