छत्तीसगढ़

12-Apr-2020 6:42:26 am
Posted Date

छत्तीसगढ़ में वर्तमान में 76433 लोग होम क्वारेंटीन में, 9 पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी

0-होम क्वारेंटीन में रहने वालों पर पुलिस विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही
रायपुर, 11 अपै्रल । छत्तीसगढ़ में वर्तमान में अभी तक 76433 लोगों को होम क्वारेंटीन में रहने के लिए कहा गया है, जिन पर पुलिस विभाग द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है, वहीं प्रदेश में अब तक  कुल 09 कोरोना संक्रमित मरीज है जिनका एम्स रायपुर में इलाज जारी है। 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर द्वारा 11 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जारी बुलेटिन में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में अब तक कुल 1521252 व्यक्ति संक्रमित है और अभी तक कुल 92798  लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण से 32 राज्य प्रभावित है जिनमें कुल 7447 लोग कोरोना से संक्रमित है और कुल 239 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस के कुल 3858 संभावित लोगों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है इनमें अभी तक 3503 परिणाम निगेटिव आई है तथा 337 की जांच जारी है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना वायरस से 09 लोग संक्रमित है, जिनका एम्स रायपुर में इलाज जारी है।  राज्य में विदेश से लौटे लोगों की संख्या 01 मार्च 2020 के बाद कुल 2376 है। वर्तमान में प्रदेश में 76433 लोगों को होम क्वारेंटीन में रहने में है, जिन पर पुलिस विभाग द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। प्रदेश के कटघोरा में जहां एक साथ 07 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले 274 लोगों के सैम्पल जांच हेतु लिए गए है। अभी तक 9 हजार लोगों का परीक्षण किया जा चुका है। 
पूरे प्रदेश में होम क्वारेंटीन में रखे गये लोगों को दिशा-निर्देश के साथ कड़ाई से पालन करने कहा गया है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि होम क्वारेंटीन में रखे गये लोगों द्वारा शासन के आदेश का उल्लंघन करने पर इसकी सूचना 104 पर या जिला प्रशासन को दें।

Share On WhatsApp