Posted Date
सोल,11 अपै्रल । दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान घातक कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 30 मामले दर्ज किये गये है जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढक़र 10,480 हो गई है और अबतक 211 मरीजों की मौत हो गयी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) ने शनिवार को बताया कि कोरोना के नये मामलों में से 09 ग्योंग्गी प्रांत में सात डाएगु शहर में, चार सोल में और तीन नॉर्थ ग्योंगसांग प्रांत में में हैं। 12 नये मामले दूसरे देशों से आये हैं।
इसके अलावा 7,243 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गये हैं। देश ने लगभग 486000 लोगों के कोरोना वायरस परीक्षण किए हैं, जिनमें से 14070 परीक्षणों का परिणाम आना अभी बाकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 के प्रकोप को महामारी घोषित किया था। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अब तक दुनिया भर में लगभग 17 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 102,000 से अधिक की मौत हो चुकी है।
Share On WhatsApp