Posted Date
आरोपी गिरफ्तार भेजा गया रिमांड पर, थाना धर्मजयगढ़ अंतर्गत हुई घटना
न्याय साक्षी/रायगढ़। थाना धर्मजयगढ़ अंतर्गत ग्राम रामपुर महाकुलपारा में रहने वाले शंकर यादव, खेमराज यादव और पीतांबर यादव तीनों सगे भाई हैं। सभी के खेत, जमीन का बंटवारा हो चुका है। दिनांक 08.04.2020 के सुबह करीब 6:00 बजे गांव के कुधरीडांड के महुआ पेड़ का महुआ बिनने पितांबर यादव 40 वर्ष उसकी पत्नी व बच्चों के साथ गया था, जहां उसका मंझला भाई खेमराज यादव, पीतांबर यादव को महुआ बिनने नहीं दूंगा कहकर झगड़ा विवाद कर पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से पितांबर यादव के पेट में मारा जिससे पितांबर को गंभीर चोटें आई और वह वहीं गिर कर फौत हो गया तथा खेमराज घटनास्थल से भाग गया। घटना की रिपोर्ट मृतक के लडक़े मनोज यादव द्वारा थाना धर्मजयगढ़ में दर्ज कराया गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 50/2020 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी खेमराज यादव पिता स्वर्गीय नरसिंह यादव उम्र 45 वर्ष निवासी रामपुर थाना धर्मजयगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
Share On WhatsApp