न्याय साक्षी/रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार ने कलेक्टर न्यायालय के अंतर्गत अत्यावश्यक प्रकृति के कार्यों के संपादन हेतु आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि समस्त सुपुर्दनामा आवेदन एवं अन्य सभी अत्यावश्यक प्रकृति के प्रकरण इत्यादि की फाईलिंग दिनांक 7 एवं 8 अप्रैल 2020 को सुबह 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक स्वीकार की जाएगी। इससे से संबंधित ऐसे अत्यावश्यक प्रकृति के प्रकरण तथा ऐसे ही अन्य प्रकरण जो न्यायालय में पूर्व से दर्ज किए जा चुके है की अंतिम सुनवाई सह तर्क एवं यथोचित आदेश दिनांक 15, 16 एवं 17 अप्रैल 2020 हेतु नियत किया जावेगा। उपरोक्तानुसार प्रस्तुत आवेदन एवं प्रकरण की सुनवाई तिथि 15, 16 एवं 17 अप्रैल 2020 की सुनवाई में लिए जाने वाले प्रकरणों के संबंध में आवश्यक सूचना दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित की जावेगी। आवेदन को पेश करने एवं जवाब तथा तर्क इत्यादि हेतु नियत की गई तिथि पर केवल एक ही अधिवक्ता उपस्थित होंगे तथा पक्षकार की उपस्थिति आवश्यक नहीं होगी। आवेदन की प्राप्ति, फाईलिंग एवं अन्य आवश्यक कार्य हेतु सभी मातहत कर्मचारी को सूचित किया जाता है कि उक्त कार्य संपादित करने हेतु कम से कम कर्मचारी की उपस्थिति के तथ्य को ध्यान में रखते हुए अपना कार्य संपादित करेंगे। सभी अधिवक्तागण कलेक्टर न्यायालय परिसर में कम से कम व्यक्तियों की उपस्थिति के तथ्य को सजगता एवं जिम्मेवारी से निर्वाहित करेंगे। नियत प्रकरणों का फौज लिस्ट न्यायालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
Share On WhatsApp