छत्तीसगढ़

08-Apr-2020 8:12:34 pm
Posted Date

भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार

एनआईए की कार्यवाही
रायपुर।  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधायक रहे स्व. भीमा मंडावी समेत चार जवानों की हत्या की जांच कर रही एनआईए ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जिसे पूछताछ के लिए रिमांड पर भेजा गया है। एनआईए ने इस हत्याकांड मामले में भीमा ताती (27) और मडका राम ताती (33) को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने आरोपियों को स्पेशल कोर्ट में पेश करते हुए पूछताछ के लिए रिमांड मांगा था, जिस पर कोर्ट ने मुहर लगा दी है।कोर्ट ने छह दिनों की कस्टडी एनआईए को सौंपी है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म होने के बाद दंतेवाड़ा लौट रहे तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सल हमला हुआ था। यह हमला उस वक्त हुआ था जब उनका काफिला श्यामगिरी गांव के करीब से गुजरा. घात लगाए बैठे नक्सलियों ने भीमा मंडावी की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. इस हमले में मंडावी समेत चार जवानों की हत्या हो गई थी। कुआकोंडा पुलिस थाना ने इस मामले में 10 अप्रैल 2019 को भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 302, 396, 307 और 120 (बी) तथा भारतीय सशस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27, एवं विस्फोटक उप अधिनियम की धारा 3 और 5 व धारा 13 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया.

Share On WhatsApp