छत्तीसगढ़

08-Apr-2020 8:09:21 pm
Posted Date

देश में अब तक 5194 कोरोना संक्रमित, 149 की मौत

छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक पॉजीटिव मरीज, इलाज जारी
रायपुर । भारत देश में कोरोना से संक्रमित लोगों एवं मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक देश में कोरोना से 5194 लोग संक्रमित है, जबकि 149 लोगों की मौत हो गई है, वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमित सिर्फ एक मरीज है, जिसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार जारी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य कंट्रोल एन्ड कमांड सेंटर छत्तीसगढ़ द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार पूरे विश्व में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 1279722 तक पहुंच गई है, वहीं इस महामारी से मृतकों की संख्या बढक़र 72616 हो गई है। इसी प्रकार भारत देश में 32 राज्य कोरोना से प्रभावित है। जिनमें अभी तक कुल 5194 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है तथा 149 लोगों की मौतें हो चुकी है। छत्तीसगढ़ राज्य की बात करें तो यहां स्थिति दो दिनों से यथावत बनी हुई है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित सिर्फ एक ही मरीज है, जिसका एम्स रायपुर में उपचार जारी है। अब तक यहां कोरोना वायरस से कुल 2979 संभावित लोगों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है, इनमें अभी तक 2795 के परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए है तथा 174 की जांच जारी है। 

Share On WhatsApp