Posted Date
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना को खत्म करने के लिए जहां राज्य सरकार कई कदम उठा रही है, वहीं राजधानी पुलिस ने शहर को सेनेटाइज्ड करने के लिए एक अनोखा आविष्कार किया है। पुलिस ने शहर पर नजर रखने वाले ड्रोन को ऐसा रूप दिया है जिसके बाद अब ड्रोन ना केवल आसमान में उड़ते हुए शहर पर नजर रखेगा बल्कि वो शहर को सेनेटाइज भी करेगा।
राजधानी में लॉकडाउन के दौरान कुछ घंटों के लिए इमरजेंसी सेवाओं को शुरू रखने के लिए छूट दी हुई है। इस छूट के दौरान राशन और सब्जी दुकानों में खरीददारी करने पहुंचने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है, जिसके लिहाज से यहां अभी भी कोरोना वायरस की महामारी का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि राज्य सरकार द्वारा उठाए गए सराहनीय कदमों के कारण अभी तक प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है। कोरोना का यहां सिर्फ एक ही मामला बचा हुआ है। लेकिन इसके बावजूद शासन-प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को ऐहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। इसके बावजूद लोग बेपरवाह होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर अपने घर से निकल रहे है।
इधर राजधानी पुलिस ने शहर ऐसे इलाके जो सेनेटाइज्ड नहीं हो पाये है उसे सेनेटाइज करने के लिए अनोखा आविष्कार किया है। आसमान में उडक़र शहर में नजर रखने वाला ड्रोन को पुलिस ने ऐसा रूप दिया कि वो नजर रखने के साथ शहर को सेनेटाइज्ड भी करेगा। वैसे तो सेनेटाइज्ड छिडक़ाव के लिए भारी-भरकम मशीन की जरूरत पड़ती है लेकिन पुलिस की इस आविष्कार के बाद अब ड्रोन करीब 5 लीटर सेनेटाइज्ड लिक्विड लेकर उड़ेगा और 15 से 20 मिनट तक लगातार उड़ते हुए छिडक़ाव कर सकेगा। बताया जा रहा है कि एक मिनट के भीतर करीब ये ढाई हजार स्कावयर फीट को कवर कर लेता है। जिससे बहुत तेजी से इलाके को सेनेटाइज्ड करने में इससे मदद मिलेगी। राजधानी के लिए ड्रोन के जरिये सेनेटाइजेशन करना बेहद कारगर माना जा रहा है, क्योंकि इलाके में कई गलियां और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जहां सामान्य तरीके से छिडक़ाव नहीं किया जा सकता है। उन इलाके में इस ड्रोन की मदद ली जा सकती है।
Share On WhatsApp