छत्तीसगढ़

08-Apr-2020 8:03:01 pm
Posted Date

व्यापम की रूकी हुई परीक्षाएं 4, 5, 6 एवं 8 मई को होंगी

रायपुर। देश एवं प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते व्यापम द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में होने वाली मुख्य परीक्षाएं स्थगित की गईं थीं। मंडल के सूत्रों के अनुसार स्थगित परीक्षाएं मई माह में आयोजित की जाएगी। ज्ञातव्य है कि 21 मार्च से 31 मार्च के मध्य आयोजित होने वाली 10वीं 12वीं की परीक्षाएं मई के प्रथम सप्ताह में आयेाजित की जाएंगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो.व्हीके गोयल ने संशोधित समय सारणी जारी की है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षाएं अब मई माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। संशोधित समय सारणी मंडल की वेबसाइट (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीजीबीएसई डॉट निक डॉट इन) पर अपलोड की गई है। परीक्षाएं 4,5,6 और 8 मई को होगी।

Share On WhatsApp