छत्तीसगढ़

07-Apr-2020 7:44:36 pm
Posted Date

खड़ी बाइक पार, मामला दर्ज

रायपु। शहर में वाहनों की चोरी आये दिन होते रहती है। इसी कड़ी में धरसींवा थाने से मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र यादव आयु 45 वर्ष पिता स्व. गोवर्धन यादव की सिलतरा शराब दुकान के पास इस खड़ी बाइक फैशन क्रमांक सीजी 04 केएक्स 8358 कीमत 13 हजार अज्ञात चोर द्वारा पार कर दी गई। उक्त मामले में थाने ने अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी के अपराध में आईपीसी की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। 

Share On WhatsApp