छत्तीसगढ़

06-Apr-2020 7:59:00 pm
Posted Date

उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 20 लाख रूपए

रायपुर। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम में लोगों की सहायता के लिए उच्च शिक्षा मंत्री  उमेश पटेल ने विधायक निधि से 20 लाख रूपए ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष‘ में देने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने अनेक कदम उठाए है, राज्य में लॉकडाउन के दौरान कमजोर वर्ग के लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। राज्य शासन द्वारा मजदूरों, बेघरवार लोगों, प्रवासी मजदूरों सहित अन्य पीडि़त लोगों को हर संभव सहयोग और सहयता की जा रही है। मुख्यमंत्री  बघेल ने इस सहयोग के लिए  पटेल को धन्यवाद दिया है।

Share On WhatsApp