छत्तीसगढ़

06-Apr-2020 7:54:46 pm
Posted Date

जुआरियों से 790 रुपये जब्त

रायपुर। आरंग थाने से मिली जानकारी के अनुसार रामनाथ साहू आयु 47 वर्ष पिता मोदीराम साहू तीन अन्य समोदा तालाब पास आरंग में साथियों के साथ जुआ खेल रहा था। मौके पर आरंग थाने के स्टाफ ने जुआरियों से 460 रुपये की राशि जब्त की। वहीं साहू पारा आरंग से हेमराम साहू आयु 27 वर्ष पिता कृपाराम साहू एवं उसके दो साथियों से तालाब पार 330 रुपये जुआ खेलते वक्त जब्त किया गया। दोनों ही मामलों में आरंग थाने को आरोपियों से कुल 790रुपये की राशि जब्त करने में सफलता मिली। थाने ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट 13 के तहत मामला कायम किया है।

Share On WhatsApp