छत्तीसगढ़

06-Apr-2020 7:53:08 pm
Posted Date

पुलिस की सख्ती से गली-मोहल्लों के साथ सडक़ों पर पसरा सन्नाटा

लॉकडाउन का पुलिस करा रही सख्ती से पालन 
रायपुर । राजधानी में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस द्वारा शुरू की गई सख्ती का असर अब दिखने लगा है। शहर में कफ्र्यू जैसा माहौल बन गया है, इससे सडक़ों पर बेवजह घूमने वालों पर भी लगाम लगा है । इसे देखते हुए पुलिस व जिला प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सुरक्षा के लिहाज से देश भर में लागू लॉकडाउन के आज 13वें दिन राजधानी रायपुर में कफ्र्यू जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। शनिवार शाम से ही पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी थी। इसका असर यह हुआ कि सडक़ों पर बेवजह घूमने वालों पर सीधे लगाम कस दिया गया। सडक़ों पर पुलिस जवानों की सतत पेट्रोलिंग और चौक-चौराहों पर तगड़ी मोर्चाबंदी से घरों से निकलने वालों के मन में पुलिस की कार्यवाही का भय बैठ गया है। शहर के कई इलाकों में पुलिस ने बेवजह सडक़ों पर घूमने वालों को जोरदार सबक भी सिखाया है। इसके चलते अब शहर में सर्वत्र शांति छा गई है। शहर के सभी गली-मोहल्लों में बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के मन में भी पुलिस कार्यवाही का डर साफ दिखने लगा है। शहर के गली-मोहल्लों और खासकर सघन आबादी वाले इलाकों में लोग लाक डाउन की परवाह किए बगैर मोहल्लों में ही घूमते नजर आ रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ऐसे गली-मोहल्लों में भी घूसने लगी है, जहां पुलिस कभी नहीं गई थी।  पुलिस के जवान बाइक से भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इससे मोहल्लों में घूमने वालों पर भी लगाम कसा है। कुल मिलाकर लॉकडाउन का अब सख्ती से पालन कराया जा रहा है। 

Share On WhatsApp