छत्तीसगढ़

05-Apr-2020 8:05:56 pm
Posted Date

घर से 2 सौ मीटर दूर जाने पर पुलिस को मिलेगा एसएमएस अलर्ट

 नवाचार-जांजगीर पुलिस ने बनाया एप
रायपुर। जांजगीर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर  द्वारा नवाचार करते हुए एक विशेष टीम गठित की गई है उक्त टीम द्वारा एक नवीन  मोबाइल एप्प बनाया है। जिसमे की प्रत्येक 1 घन्टे में होम आइसोलेटेड रखे गए संदिग्ध सेल्फी भेजेंगे और अपने घर से 200 मीटर दूर जाने पर अपने आप ह्यद्वह्य अलर्ट  मिल जाएगा जिससे निश्चित किया जा सकेगा कि संदिग्ध अपने आइसोलेटेड स्थान पर है अथवा नही। इस तकनीक द्वारा लगतार गूगल मैप से ट्रैकिंग किया जा सकता है । पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा कोविड-19  कोरोना वाइरस से जिला जांजगीर के निवासियों की सुरक्षा हेतु नवीन पहल करते हुए  जिले में विदेश अथवा अन्य प्रान्तों से आए हुए व्यक्ति जिन्हें होम आइसोलेटेड किया गया है। लगभग 7000 ऐसे व्यक्ति जिनके की कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड होने की संभावना की आशंका होने पर उन पर निगरानी रखने हेतु नवीन तकनीक का उपयोग करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए साइबर सेल के माध्यम से जिले के थाना प्राभारी एवं मेडिकल  व राजस्व टीम को  प्रशिक्षित किया गया जिसका उपयोग करते हुए सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्र के  जो भी  विदेश से अथवा अन्य राज्य से आए हुए  लगतार उनके मोबाइल पर एक्टिव किये गए लोकेशन सेटिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है ताकि उनके द्वारा किसी प्रकार की उपेक्षा या लापरवाही किये जाने पर तत्काल पुलिस द्वारा कार्यवाही कर क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य एवम जीवन को संक्रामक रोग से संकटापन्न होने से रोका जा सके।

 

Share On WhatsApp