Posted Date
मध्यप्रदेश पासिंग ट्रक में भर जा रहा था मप्र का 500 पेटी गोवा शराब
बलौदाबाजार। रविवार को बलौदाबाजार पुलिस ने सूचना पर पॉइंट लगाकर मध्यप्रदेश पासिंग ट्रक से 500 पेटी गोवा अग्रेंजी शराब पकड़ा है। जब्त शराब की कीमत 20 लाख रूपए बताई गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस का सूचना मिली थी कि पिछले एक सप्ताह से लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही किये जाने के कारण डंप की गई अवैध शराब को अंदरूनी एवं जंगल के रास्ते दूसरे जगह शिफ्ट किया जा रहा है। सूचना पर निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार एवं के.बी. द्विवेदी एसडीओपी भाटापारा के मार्गदर्शन पर सुहेला थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके की घेराबंदी की तथा इस क्षेत्र से आने जाने वाले सभी रास्तों एवं अंदरूनी मार्गो पर निगाह रखी जा रही थी। इधर जब आरोपी ट्रक क्रमांक एमपी, एचबी 3828 केें चालक को पुलिस घेराबंदी का पता चला तो उसने मोहरा रोड हिरमी ट्रक यार्ड के पास पकड़े जाने के डर से माल सहित ट्रक को छोड़ दिया और फ रार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। ट्रक से गाड़ी के कागज और ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला है। जिससे आरोपी की जल्द पकडाने की उम्मीद है। जप्त की गई 500 पेटी अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश की है। जिसकी कीमत प्रिंटरेट पर करीब 20 लाख रुपये है। मामले में सुहेला पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Share On WhatsApp